Heart Touching Shayari, Emotional Shayari In Hindi Sad
Ruthne Se, Best Heart Touching Shayari In Hindi 2021
मुश्किल बड़ी हो जाती है रहने में रूठने से तेरे, मगन हो जाता है दिल बस पास होने से तेरे. मत सोचा करो मत बोला करो दूर जाने की बात मुझसे. आँखों से इश्क़ बहने लगता है दूरी की बात होने से तेरे !
-------------------------------------------------------------------
Sad love heart touching shayari hindi
करके अकेला हमको वो इन राहों में, रह गए हम तो बस उनकी यादों में.छोड़कर मेरी बाहों की छाया को, चले गए वो किसी और की पनाहों में !
------------------------------------------------------------------
Galtiyon Ka, Lovely Emotional Shayari In Hindi
इस जहाँ में इंसान पुतला है गलतियों का, लूट लो हँसी ख़ुशी से ज़िन्दगी खजाने का. मत बर्बाद करो वक़्त गलतियाँ ढूढ़ने में, गलतियाँ हज़ारों मिलती हैं दूर जाने का. नहीं मिलेगी ये ज़िन्दगी दोबारा मेरे दोस्तों, ढूंढ लो अच्छाई कोई एक, साथ निभाने का !
-------------------------------------------------------------------
Emotional shayari in hindi on life love
दिल मासूम था मेरा तभी आज दिल से रो रहे हैं, थे वो मेरे पहले भी नहीं तभी वो चैन से सो रहे हैं.जब देखा आज मैंने किसी और के बाहों में उसको, तो क्यों लगने लगा मुझे कि फिर कुछ खो रहे हैं !
Tags:
Shayari